गोरखपुर: गगहा थाना क्षेत्र के रावतपार चौराहे पर ट्रकों की भिड़ंत, चालक घायल

गोरखपुर: गगहा थाना क्षेत्र के रावतपार चौराहे पर ट्रकों की भिड़ंत, चालक घायल

 जिला संवाददाता चंद्र प्रकाश मौर्य की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश

गोरखपुर। गगहा थाना क्षेत्र के रावतपार चौराहे पर सोमवार को एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो ट्रक आपस में भिड़ गए। हादसे में एक ट्रेलर चालक घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चौराहे पर अचानक एक भैंस के आ जाने से आगे चल रहे ट्रक चालक को ब्रेक लगाना पड़ा। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर आगे वाले ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और चालक घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने तत्काल मदद करते हुए घायल चालक को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी की जान को खतरा नहीं हुआ।

सूचना पाकर गगहा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।