स्वास्थ्य शिविर में सफाई मित्रों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ

स्वास्थ्य शिविर में सफाई मित्रों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ

संवाददाता शुभम शर्मा बड़हलगंज गोरखपुर

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नगर पंचायत बड़हलगंज द्वारा सोमवार को सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। नगर पंचायत कर्मियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर लाभ उठाया।

चेयरमैन ने किया शुभारंभ

स्व. विश्वनाथ उमर सभागार में आयोजित शिविर का शुभारंभ नगर पंचायत की चेयरमैन प्रीति उमर ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी नगर की स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़ हैं। दिन-रात जनता की सेवा में लगे इन कर्मियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा भी हमारी जिम्मेदारी है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया है।

डॉक्टर की देखरेख में हुई जांच

शिविर के दौरान डॉ. विशाल गुप्ता की देखरेख में कर्मियों का ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन व सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया गया। डॉ. गुप्ता ने कर्मियों को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और स्वच्छ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजन

चेयरमैन प्रीति उमर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस (17 सितंबर) से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस (2 अक्टूबर) तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा पूरे देश में मनाया जा रहा है। इसके तहत नगर पंचायत बड़हलगंज में प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

कई गणमान्य लोग रहे मौजूद

शिविर में फार्मासिस्ट आशीष तिवारी, रजत जायसवाल, सूरज शर्मा, वार्ड बॉय कमलेश नायक, सभासद दीपक शर्मा, राकेश राय, अमरनाथ उमर, प्रकांत उमर, अभिमन्यु शर्मा, पारस सोनकर, अनूप जायसवाल, विष्णु गुप्ता, दीपक उमर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।