गोरखपुर--सिकरीगंज... तेज़ रफ्तार पिकअप की चपेट में आए बाइक सवार पिता–पुत्र, दोनों की मौत

गोरखपुर--सिकरीगंज... तेज़ रफ्तार पिकअप की चपेट में आए बाइक सवार पिता–पुत्र, दोनों की मौत

 जिला संवाददाता चंद्र प्रकाश मौर्य की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश

थाना क्षेत्र के इन्नाडीह गांव में बीती रात सड़क हादसे में पिता–पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव और परिजनों में कोहराम मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन्नाडीह निवासी 46 वर्षीय रविंद्र मौर्या पुत्र परदेसी मौर्या अपने 21 वर्षीय पुत्र अभिषेक मौर्या के साथ अपनी प्लेटिना बाइक से शनिवार रात लगभग 10 बजे महदेवा बाजार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार आ रही पिकअप ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

भयानक टक्कर में रविंद्र मौर्या की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल अभिषेक को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल जिला अस्पताल गोरखपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक के परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।

सूचना पाकर सिकरीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही करते हुए शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।