गगहा की बेटी प्रकृतिता का ईडी में चयन, गोरखपुर ने बढ़ाया मान

- क्राइम रिपोर्टर नरसिंह यादव, गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)
जनपद गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के टेकूआ गांव की बेटी प्रकृतिता ने एक और इतिहास रच दिया है। उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है कि उनका चयन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में लोक अभियोजक (Public Prosecutor) पद पर हुआ है।
प्रकृतिता वर्तमान में पटना हाईकोर्ट में सरकारी वकील के रूप में सेवाएं दे रही हैं। उनकी उपलब्धियों से प्रेरणा पाकर युवाओं में भी नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। खास बात यह है कि उनके पति अतुल रंजन सिंह भी सीबीआई में लोक अभियोजन अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। इस तरह यह दंपति न्याय व्यवस्था की सुदृढ़ता और पारदर्शिता को नया आयाम दे रहे हैं।
शुभकामनाओं की बौछार
प्रकृतिता की इस शानदार उपलब्धि पर परिवार और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्हें बधाई देने वालों में शामिल हैं –
-
ससुर अवधेश सिंह
-
वेद रतन सिंह भोला
-
आलोक सिंह
-
शिखा सिंह
-
हलचल सिंह
-
सरवन सिंह
-
अवनीश सिंह
-
गगहा ब्लॉक प्रमुख शिवाजी चन्द
-
पवन शाही
-
बांसगांव विधायक विमलेश पासवान
सभी ने प्रकृतिता को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
गगहा की नई पहचान
प्रकृतिता ने न सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि गगहा क्षेत्र और गोरखपुर जिले का भी मान बढ़ाया है। उनका यह चयन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है और यह संदेश देता है कि दृढ़ निश्चय और कठिन परिश्रम से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है।