त्रुटिरहित मतदाता सूची है एसआईआर का लक्ष्य: जागरूकता का संदेश दे रहे महेश उमर

त्रुटिरहित मतदाता सूची है एसआईआर का लक्ष्य: जागरूकता का संदेश दे रहे महेश उमर
  • आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता, शुभम शर्मा

त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना ही एसआईआर की असली सफलता: महेश उमर

बड़हलगंज। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश उमर ने एसआईआर (Special Intensive Revision) अभियान को लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत जल्द से जल्द अपना फार्म जमा करें, ताकि उनका नाम सही रूप से मतदाता सूची में शामिल हो सके।


 विश्वनाथ उमर सभागार में चला विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान

शुक्रवार को बड़हलगंज स्थित विश्वनाथ उमर सभागार में एसआईआर के तहत चल रहे फार्म फीडिंग कार्य का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया।
इस दौरान:

  • नायब तहसीलदार जयप्रकाश,

  • एबीएसए गोला उदय शंकर राय,

  • एबीएसए बड़हलगंज मनोनीत राव

ने फीडिंग कर रहे बीएलओ से सावधानीपूर्वक और तेजी से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया— “एसआईआर केवल मतदाता सूची का पुनरीक्षण नहीं, बल्कि भविष्य के मजबूत भारत निर्माण का अभियान है।”


उपस्थित रहे जनप्रतिनिधि और गणमान्य

कार्यक्रम के दौरान कई गणमान्य लोग एवं जिम्मेदार कर्मचारी मौजूद रहे, जिनमें शामिल हैं— अमीर हसन, मधु पटेल, दिव्य यादव, बबली सोनकर, रोली गुप्ता, खुशबू, छाया, साधना श्रीवास्तव, अभय लाल यादव, कुन्दन राय, अरविन्द कुमार, महेश पटेल, सुरेश उमर, शैलेश तिवारी सत्तू, मनीष उमर, विष्णु गुप्ता, राजेश पटेल, दीपक गुप्ता आदि।


एसआईआर अभियान सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि हर नागरिक की मताधिकार पहचान को मजबूत करने का पारदर्शी प्रयास है। जनता की सक्रिय सहभागिता ही इसकी असली सफलता है।