ममता के धागे, सुरक्षा का वचन: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संग नन्हीं बहनों ने मनाया रक्षाबंधन

ममता के धागे, सुरक्षा का वचन: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संग नन्हीं बहनों ने मनाया रक्षाबंधन

आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता मनोज कुमार

लखनऊ।
रक्षाबंधन 2025 का पर्व इस बार प्रदेश की राजधानी में एक भावुक और प्रेरणादायक दृश्य का गवाह बना, जब नन्हीं-नन्हीं बहनों ने प्रदेश के मुखिया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कलाई पर रक्षा-सूत्र बांधकर उन्हें अपना भाई मानते हुए लंबी उम्र और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री निवास इस अवसर पर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की भावनाओं से सराबोर था। मासूम चेहरों की मुस्कान और कलाई पर सजी रंग-बिरंगी राखियों ने माहौल को और भी मधुर बना दिया। पूजा की थालियों में सजी मिठाइयों की महक और आरती की लौ के बीच नन्हीं बहनों ने प्रेम और विश्वास के धागे बांधते हुए मुख्यमंत्री से आशीर्वाद प्राप्त किया।

योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि "रक्षाबंधन केवल एक पर्व नहीं, बल्कि समाज में विश्वास, सुरक्षा और स्नेह का प्रतीक है। इन नन्हीं बहनों का स्नेह और आशीर्वाद मेरे लिए अमूल्य है, और मैं इनके भविष्य की सुरक्षा एवं खुशहाली के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहूंगा।"

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी बच्चियों को मिठाइयां और उपहार दिए तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने इसे "जन-नेता और जन-परिवार" के बीच के बंधन का सुंदर उदाहरण बताया।

रक्षाबंधन के इस अनोखे दृश्य ने एक संदेश दिया —
"जब भाई का हाथ सुरक्षा के लिए बढ़ता है, तो बहनों का विश्वास जीवनभर अमर रहता है।"