हरदोई: गोलियों से फिर दहला हरदोई का पाली क्षेत्र
हरदोई के पाली क्षेत्र में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के चलते हुए एक विवाद में एक पक्ष ने की फायरिंग। इस घटना में एक पुरुष की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। साथ ही, दो अन्य भी घायल हो गए।
घटना के बाद गंभीर रूप से घायल हुए अमन और उसकी गर्भवती बहन दयावती को हरदोई से लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया गया था। इलाज के दौरान अमन की मौत हो गई, जबकि दयावती का हालत गंभीर है और इलाज चल रहा है।
एक पक्ष से रिजवान ने अपने साथियों के साथ मिलकर अमन के घर पर हमला किया था। मामला दो अलग-अलग समुदायों से जुड़ा होने के कारण क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।
घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि घटना के बाद भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है और जांच जारी है। घायल दो अन्य व्यक्तियों का इलाज हरदोई के मेडिकल कॉलेज में जारी है।
पाली में एक माह पहले भी दो समुदायों के बीच विवाद के बाद एक युवक की मौत हुई थी, जिसके बाद कई संगठनों ने प्रदर्शन किया था। इसके बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ा था। यह मामला हरदोई के पाली थाना क्षेत्र के खेमपुर गांव का है।