मिलजुलकर सभी लोग समाज को बनाने की अपनी जिम्मेदारी उठायें- पू० सांसद डा० संतोष कुमार सिंह

मिलजुलकर सभी लोग समाज को बनाने की अपनी जिम्मेदारी उठायें- पू० सांसद डा० संतोष कुमार सिंह
मिलजुलकर सभी लोग समाज को बनाने की अपनी जिम्मेदारी उठायें- पू० सांसद डा० संतोष कुमार सिंह

संवाददाता- राजेश गुप्ता, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश

आजमगढ़- आजमगढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के क्रम में मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के मुबारकपुर अंतर्गत  सदस्यता अभियान चलाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डा० संतोष कुमार सिंह  थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मकसूद आलम ने किया। कार्यक्रम का संचालन महमूद आलम अंसारी ने किया। इस मौके पर नसीबुल हसन उर्फ शाहनवाज कार्य समिति सदस्य भाजपा उत्तर प्रदेश भी उपस्थित रहे। इस दौरान तमाम लोगों ने भाजपा के सदस्य ग्रहण किया।

पूर्व सांसद डा० संतोष कुमार सिंह ने उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास नारे के साथ राष्ट्र निर्माण में लगी हुई है मैं इस अवसर पर आप लोगों को मुबारकबाद देता हूं कि आप लोगों ने राष्ट्रीय विचारधारा के साथ जुड़ने का प्रयास किया है। हम सब मिलकर इस समाज को बनाने की जिम्मेदारी उठायें हम सभी लोग समाज में जो विसंगतियां हैं उनको दूर कर एकसाथ एकजुट होकर राष्ट्रहित में अपने को लगाने का प्रयास करें। यदि देश है तो हम सब हैं। हम आपसे अपील करते हैं आइये हम सब मिलकर एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दें।

सदस्यता अभियान समारोह में मिर्जा महताब बेग, मिर्जा अमानुल्लाह बेग, मकसूद आलम, नेयाज अहमद, मिर्जा कुद्दूस, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद कादिर, मिर्जा गयासुद्दीन बेग, मिर्जा अजीम बेग, शादिक हुसैन, मिर्जा नफीस अहमद, मोहम्मद हलीम, मिर्जा अल्तमस बेग, मिर्जा असलम, मिर्जा शाहरुक, मिर्जा हमीद, नगीना कन्नौजिया, किताबू राजभर आदि लोगों ने भारी संख्या में सदस्यता ग्रहण किया।