मानव शिक्षा सेवा संस्थान की टीम ने जीता गोरखपुर प्रीमियम लीग का फाइनल, प्रबंधक आलोक गुप्ता ने किया भव्य सम्मान

मानव शिक्षा सेवा संस्थान की टीम ने जीता गोरखपुर प्रीमियम लीग का फाइनल, प्रबंधक आलोक गुप्ता ने किया भव्य सम्मान

रिपोर्ट: नरसिंह यादव, संवाददाता — आर.वी.9 न्यूज़, गोरखपुर से विशेष रिपोर्ट

गोरखपुर (बड़हलगंज):
खेल का जुनून, टीम भावना और उत्कृष्ट प्रदर्शन की मिसाल पेश करते हुए मानव शिक्षा सेवा संस्थान, बड़हलगंज की क्रिकेट टीम ने गोरखपुर प्रीमियम लीग चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को शिकस्त दी और विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

खेल प्रेमियों की भारी भीड़ के बीच हुए इस फाइनल मुकाबले में संस्थान की टीम ने हर विभाग में शानदार खेल दिखाया — चाहे वो बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी या फील्डिंग। दर्शकों ने हर चौके-छक्के और विकेट पर तालियों की गूंज से मैदान को गूंजा दिया।

विजेता टीम को संस्थान के प्रबंधक श्री आलोक गुप्ता जी ने पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी, मेडल व नकद सम्मान प्रदान करते हुए टीम के हौसले को सराहा। उन्होंने कहा—

"इस प्रकार के खेल आयोजनों से न केवल युवाओं की प्रतिभा को मंच मिलता है, बल्कि उनमें अनुशासन, नेतृत्व और टीमवर्क जैसे गुण भी विकसित होते हैं। हमारी संस्था सदैव प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करती रहेगी।"

कार्यक्रम स्थल पर मौजूद खेल प्रेमियों, अभिभावकों और समाजसेवियों ने भी विजेता टीम को बधाई देते हुए आयोजकों की सराहना की।

गोरखपुर प्रीमियम लीग का यह आयोजन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनकर उभरा है, जहां खेल केवल जीतने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन के मूल्यों को सीखने की पाठशाला भी है।

 खेल की दुनिया की ऐसी ही प्रेरक खबरों के लिए जुड़े रहें — आर.वी.9 न्यूज़ के साथ।