जीएसटी सुधार से आमजन के चेहरे पर मुस्कान, अनिल राजभर ने कहा—अब मिलेगा सीधा आर्थिक लाभ

जीएसटी सुधार से आमजन के चेहरे पर मुस्कान, अनिल राजभर ने कहा—अब मिलेगा सीधा आर्थिक लाभ
  • आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता, शुभम शर्मा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा किए गए जीएसटी सुधार को बड़हलगंज में जोरदार स्वागत मिला। नगर पंचायत के सभागार में आयोजित नवरात्रि फलाहार कार्यक्रम के दौरान उपस्थित व्यापारियों और आमजन से मुखातिब होते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि इन सुधारों से आम जनता को सीधा लाभ होगा और वस्तुओं की खरीददारी पर उनकी जेब पर भार कम होगा।

मंत्री ने कहा, “जो लोग जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहते थे, वे हमेशा नकारात्मक दृष्टिकोण रखते रहे। प्रधानमंत्री मोदी जनता की भावनाओं को समझते हुए देशहित में हर निर्णय लेते हैं। यह सुधार भी जनता की भलाई के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।”

कार्यक्रम में चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी और चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने फूल मालाओं और अंगवस्त्र के साथ मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान ईओ राम समुख, सभासद राकेश राय, ऋषि चंद, दीपक शर्मा, वीरेंद्र गुप्ता, जिला मंत्री स्वतंत्र सिंह, उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीकांत सोनी, और पटवा समाज के राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

अनिल राजभर ने आगे कहा कि जीएसटी सुधार से न केवल व्यापारियों को लाभ मिलेगा, बल्कि आम उपभोक्ता को भी वस्तुओं की कीमतों में गिरावट का प्रत्यक्ष अनुभव होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का उद्देश्य यही है कि देश के हर नागरिक की जीवनशैली में सुधार और आर्थिक सशक्तिकरण आए।

कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों और व्यापारियों ने भी इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्रीय व्यापार को मजबूती मिलेगी और समाज के सभी वर्गों को इसका लाभ मिलेगा।

समापन में मंत्री ने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “इस त्योहारी मौसम में ये सुधार जनता के लिए खुशियों का संदेश लेकर आए हैं।”