मुख्यमंत्री योगी ने प्रो. यू. पी. सिंह को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, शिक्षा जगत में उनके योगदान को याद किया

मुख्यमंत्री योगी ने प्रो. यू. पी. सिंह को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, शिक्षा जगत में उनके योगदान को याद किया

गोरखपुर से रिपोर्ट

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को राजेन्द्र नगर स्थित दिवंगत प्रो. यू. पी. सिंह के आवास पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया और इस दुख की घड़ी में सांत्वना दी।

प्रो. यू. पी. सिंह, जो महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष रहे, शिक्षा के क्षेत्र में अपनी दूरगामी सेवाओं के लिए विख्यात थे। वे एक कुशल प्रशासक, प्रखर शिक्षक और समाजसेवी के रूप में समाज में अपने योगदान के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। उनके निधन से शिक्षा जगत और समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “प्रो. यू. पी. सिंह का जीवन आदर्श और प्रेरणादायी रहा। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुआ और समाजहित के कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई।”

इस अवसर पर परिषद से जुड़े पदाधिकारी, गणमान्यजन और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री की इस श्रद्धांजलि ने उपस्थित लोगों के दिलों को छू लिया और प्रो. सिंह के योगदान को याद करने का अवसर प्रदान किया।