वोट चोर गद्दी छोड़: झुमिला बाजार में कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान शुरू, जनविरोधी नीतियों के खिलाफ गरजी कांग्रेस

वोट चोर गद्दी छोड़: झुमिला बाजार में कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान शुरू, जनविरोधी नीतियों के खिलाफ गरजी कांग्रेस

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में केंद्र और प्रदेश सरकार पर बरसे नेता, बोले — किसान-नौजवान सब परेशान, भाजपा ने जनता को किया भ्रमित

  • आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता, शुभम शर्मा

गोरखपुर।
बड़हलगंज ब्लॉक के झुमिला बाजार में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक उस वक्त जोश में बदल गई, जब “वोट चोर गद्दी छोड़” के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित इस बैठक में कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की “जनविरोधी नीतियों” के खिलाफ एकजुट होकर हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया। सभा का नेतृत्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवानंद ओझा ‘कन्हैया’ ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा सरकार ने देश के हर वर्ग को निराश किया है। किसानों को खाद और बीज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है, नौजवान रोजगार के इंतज़ार में ठगे जा रहे हैं, कर्मचारी पुरानी पेंशन की बहाली की आस में हैं, जबकि आमजन को स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर छलावा दिया जा रहा है।


भाजपा की नीतियों पर कांग्रेस का प्रहार

जिला उपाध्यक्ष गणेश शंकर पाण्डेय ने कहा कि भाजपा अब जुमलों के दम पर जनता को ज़्यादा दिन तक गुमराह नहीं कर सकती। उन्होंने कहा, “जनता अब सच समझ चुकी है — विकास के नाम पर केवल प्रचार और तस्वीरें हैं, जमीनी हकीकत में दर्द और बेरोजगारी है।”

वरिष्ठ कांग्रेस नेता नन्दलाल जायसवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी से उतार दिया है। रुपये के अवमूल्यन से लेकर महंगाई की मार तक, हर क्षेत्र में आम आदमी पिस रहा है। वहीं सैय्यद खालिद रव्वानी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने “वोट नहीं, धांधलेबाजी” के सहारे सत्ता हासिल की और आज लोकतंत्र की आत्मा को कमजोर कर रही है।


युवा नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ

बैठक के दौरान कछरांचल के युवा नेता रजनीश कुमार निषाद ने कांग्रेस की नीतियों और राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के विचारों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष गणेश शंकर पाण्डेय एवं ब्लॉक अध्यक्ष शिवानंद ओझा ‘कन्हैया’ ने उन्हें माल्यार्पण कर व कांग्रेस का पटका पहनाकर स्वागत किया। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया।


सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में दिखा जोश

बैठक में चन्द्रभान पाण्डेय, स्वरूप नारायण ओझा, अशोक कुमार मिश्र, श्रीनिवासन सिंह, छविलाल यादव, मोहनलाल सोनकर, रामअशीष यादव, अनिरुद्ध दुबे, सत्यपाल यादव, मनीष दत्त यादव, दिग्विजय नाथ द्विवेदी, राजीव दुबे, ऋषिकेश दुबे, शिवाकांत यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। हस्ताक्षर अभियान में लोगों की बढ़ती भागीदारी ने यह संदेश दिया कि कांग्रेस अब जनहित के मुद्दों पर सड़कों से लेकर गांवों तक सक्रिय हो चुकी है।


जनता का साथ, सच्चाई का रास्ता

झुमिला बाजार की यह बैठक केवल एक संगठनात्मक कार्यक्रम नहीं, बल्कि कांग्रेस के जनजागरण अभियान का एक प्रतीक बनी। किसानों की पीड़ा, नौजवानों की बेरोजगारी और आमजन की परेशानियों के मुद्दे उठाकर पार्टी ने साफ संकेत दिया है कि अब संघर्ष की दिशा गांव-गांव और बाजार-बाजार तक जाएगी। नारे “वोट चोर गद्दी छोड़” की गूंज यह बता रही है कि राजनीति में अब जनभावनाएँ फिर से उभरने लगी हैं — और जनता जवाब देने को तैयार है।