ललितपुर में युवक की दिलेरी: आधे घंटे तक हाथों से दबाए रखा काला सांप, गांव में बना चर्चा का विषय

ललितपुर (उ.प्र.)।
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक हैरान करने वाली लेकिन साहस से भरी घटना सामने आई है। मड़ावरा थाना क्षेत्र के तिसगना गांव में रहने वाले 32 वर्षीय गोविंद पर उस समय अचानक काले सांप ने हमला कर दिया जब वह अपने घर में आराम कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक, जैसे ही गोविंद ने बिस्तर उठाया, उसी वक्त एक काला सांप उस पर गिर पड़ा और उसके हाथों में लिपट गया। अचानक हुए इस हमले से वह घबरा जरूर गया, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। उसने साहस दिखाते हुए सांप का मुंह कसकर पकड़ लिया और करीब आधे घंटे तक उसे अपनी पकड़ में जकड़े रखा।
इस दौरान घबराहट में गोविंद जोर-जोर से लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा और थककर नीचे भी गिर पड़ा। परिजनों ने जब यह नजारा देखा तो वे डर से सिहर उठे और तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) मड़ावरा ले गए। डॉक्टरों की जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि सांप ने गोविंद को काटा ही नहीं था और उसके शरीर पर जहर का कोई असर नहीं है।
गांव में लोग गोविंद की बहादुरी की खूब तारीफ कर रहे हैं। उसने न केवल अपनी जान बचाई बल्कि सांप को भी अपने हाथों से दबाकर मार डाला। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गोविंद को निडर होकर सांप को दबाए हुए देखा जा सकता है।
गोविंद की यह हिम्मत और बहादुरी अब पूरे गांव में चर्चा का बड़ा विषय बन चुकी है।