केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री ने जगतपुर केंद्र का दौरा किया
केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा निखिल खडसे ने आज ओडिशा के जगतपुर में भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) , राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीओई) का दौरा किया। इस दौरान राज्य मंत्री श्रीमती खडसे ने जगतपुर स्थित राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र की उपलब्धियों की सराहना की। यह कयाकिंग, कैनोइंग और रोइंग में परमिन्दर सिंह, पी रोजी देवी, एल नेहा देवी जैसे अंतरराष्ट्रीय एथलीटों और चैंपियनों को तैयार करने के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरा है।
राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा निखिल खडसे ने हाल ही में हुए एशियाई खेलों और पैरा एशियाई खेलों में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की। श्रीमती रक्षा खडसे ने कहा कि इसका श्रेय इस प्रतिष्ठित केंद्र में उपलब्ध कराई गई अत्याधुनिक खेल विज्ञान के साथ-साथ कोचिंग पद्धति को जाता है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश में खेल के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। ‘खेलो इंडिया’ जैसी क्रांतिकारी पहल युवा एथलीटों के बाधाओं को तोड़ने और वैश्विक पहचान प्राप्त करने के लिए सशक्त बना रही है। राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र, जगतपुर इन पहलों की सफलता का उदाहरण है, जो एक उत्कृष्ट प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में कार्य कर रहा है जहां प्रतिभा को निखारा जाता है और चैंपियन बनाए जाते हैं।
राज्य मंत्री श्रीमती खडसे ने देश को गौरवान्वित करने के लिए राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र, जगतपुर के प्रशिक्षकों, कर्मचारियों और एथलीटों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने दोहराया कि युवा मामले और खेल मंत्रालय हमारे एथलीटों को विश्व स्तरीय सुविधाएं, बुनियादी ढांचा और सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।