गोरखपुर --मंडल स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में गोरखपुर का दबदबा, प्रथम स्थान हासिल

गोरखपुर --मंडल स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में गोरखपुर का दबदबा, प्रथम स्थान हासिल

 जिला संवाददाता चंद्र प्रकाश मौर्या रिपोर्ट उत्तर प्रदेश

गोरखपुर। चौरी चौरा क्षेत्र के बसडिला स्थित लेडी प्रसन्न कौर इंटर कॉलेज में 13 अगस्त को आयोजित एकदिवसीय जनपद एवं मंडलीय कराटे प्रतियोगिता में गोरखपुर जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया। वहीं, देवरिया जिला द्वितीय स्थान पर रहा।

गोरखपुर और देवरिया के कुल 60 खिलाड़ियों ने इस मंडलीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी अब 17 से 20 अगस्त तक मेरठ में होने वाले राज्य स्तरीय स्कूल नेशनल गेम्स में गोरखपुर मंडल टीम की ओर से खेलेंगे और उत्तर प्रदेश स्कूल कराटे टीम में स्थान बनाने का मौका पाएंगे।

इससे पहले आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में चौरी चौरा तहसील प्रथम, गोरखपुर महानगर द्वितीय, सदर पूर्वी तृतीय और बांसगांव तहसील चतुर्थ स्थान पर रही थी।

लेडी प्रसन्न कौर इंटर कॉलेज के खेल प्रशिक्षक सी.पी. सर ने प्रतियोगिता की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश मणि त्रिपाठी ने खिलाड़ियों को खेल से जुड़ी अहम जानकारियाँ दीं और उन्हें राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए प्रोत्साहित किया।

गोरखपुर के सांकृत्यायन इंटर कॉलेज के कराटे कोच चंद्र प्रकाश मौर्य एवं इंटरनेशनल प्लेयर व गोल्ड मेडलिस्ट शंकर यादव के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया। वंशिका पांडेय और श्वेता कनौजिया ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोरखपुर का नाम रोशन किया।

प्रतियोगिता के समापन पर आयोजकों ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। निर्णायक मंडल में जिला कराटे संघ के सचिव अभिषेक जायसवाल, कोषाध्यक्ष भागवत पटेल, अभिषेक गुप्ता और उनकी टीम ने जिम्मेदारी निभाई।