गोला :--नवागत प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ला ने संभाला गोला कोतवाली का कार्यभार

जिला संवाददाता चंद्र प्रकाश मौर्य की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश
क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण व शांति व्यवस्था कायम रखना होगी पहली प्राथमिकता
गोरखपुर। जिला पुलिस मुखिया आर.के. नय्यर द्वारा बुधवार को कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए किए गए स्थानांतरण क्रम में गोला कोतवाली पर लगभग चार माह से तैनात प्रभारी निरीक्षक अंजुल चतुर्वेदी का तबादला पुलिस लाइन कर दिया गया है। उनके स्थान पर राहुल शुक्ला को गोला कोतवाली का नया कोतवाल नियुक्त किया गया है।
जिले में उनकी पहली तैनाती चौरीचौरा थाने पर हुई थी। अब जिला पुलिस मुखिया द्वारा उन्हें दूसरी जिम्मेदारी के रूप में गोला कोतवाली का प्रभार सौंपा गया है।
प्रभार ग्रहण करने के बाद नवागत प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ला ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण रखते हुए शांति-व्यवस्था कायम करना होगी।