बेटी को जान की धमकी देकर स्टाफ नर्स से एक लाख की ठगी, मामले के पड़ताल में जुटी पुलिस

बड़हलगंज, गोरखपुर। बड़हलगंज सीएचसी में तैनात स्टाफ नर्स से बेटी पर जान का खतरा बताकर बदमाश ने बैंक खाते मे चार बार में एक लाख रुपए ले लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की पड़ताल मे लगी है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हलगंज मे संविदा पर स्टाफ नर्स के पद पर तैनात तिहा मुहम्मदपुर निवासी पीड़ित रविकला मौर्य ने सोमवार को पुलिस को दिये तहरीर मे कहा है कि सोमवार की सुबह 10.56 बजे मेरे मोबाइल पर नेट काल कर कहा गया कि आपकी बेटी मेरे कब्जे में है, जो गैंगरेप मे फंस गई है। जल्दी से एक लाख रुपए मेरे खाते में तुरंत भेज दो, नही तो आपकी बच्ची को पुलिस के हवाले कर देंगे या मार देंगे। मैं घबराकर इधर-उधर से पैसे मांगकर उसके एचडीएफसी खाता नंबर, 50100698600829, आईएफएससी कोड एचडीएफसी 0005758 में 50000, 10000, 15000, 25000 चार बार में कुल एक लाख रुपए भेज दिया। बाद में मैने अपनी बेटी से बात किया तो वह बिल्कुल सही सलामत थी। तब मुझे पता चला कि मेरे साथ साइबर क्राइम हुआ है। एसएसआई ने कहा कि मामला साइबर क्राइम विभाग को सौंप दिया गया है।