ऑपरेशन क्लीन में आजमगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

ऑपरेशन क्लीन में आजमगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

6 करोड़ से अधिक की कीमत वाले 2694 किलो मादक पदार्थों का किया गया विनष्टीकरण

  • आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता, मनोज कुमार

आजमगढ़, 19 सितम्बर।
नशे के सौदागरों के खिलाफ छेड़े गए “ऑपरेशन क्लीन” अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस ने एक और बड़ी सफलता दर्ज की है। जिले में विभिन्न थानों से बरामद किए गए अवैध गांजा, हेरोइन/स्मैक, डायजापाम व अन्य मादक पदार्थों को आज मानक प्रक्रिया के तहत विनष्ट किया गया। लगभग 2694.651 किलोग्राम मादक पदार्थ, जिसकी अनुमानित अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 6 करोड़ 88 लाख 20 हजार रुपये आँकी गई है, को उद्योगिक यूनिट में स्थापित इंसीनरेटर/बॉयलर के माध्यम से नष्ट किया गया।


कार्रवाई की बारीकियां

इस अभियान की कमान डीआइजी आजमगढ़ श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में संचालित हुई। मौके पर ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी आजमगढ़, क्षेत्राधिकारी फूलपुर किरनपाल सिंह, निरीक्षक चन्द्रभूषण पाण्डेय (प्रभारी डीसीआरबी) तथा आरक्षी मुकेश कुमार गिरी (डीसीआरबी) विशेष टीम के रूप में मौजूद रहे।

पूरा विनष्टीकरण कार्यवाही मा० न्यायालय द्वारा निर्गत आदेशों के अनुपालन में गठित जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा संपन्न की गई।

  • उच्च स्तरीय कमेटी की देखरेख में 1637.950 किलो अवैध गांजा नष्ट किया गया।

  • वहीं जिला स्तरीय कमेटी की मौजूदगी में 1056.701 किलो हेरोइन/स्मैक, डायजापाम व अन्य मादक पदार्थ का निस्तारण किया गया।

इस पूरी कार्रवाई को पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने हेतु फोटो और वीडियोग्राफी के साथ संपन्न कराया गया। विनष्टीकरण स्थल के रूप में मेसर्स सिलिकॉन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड, भादो, माहुल, थाना दीदारगंज, आजमगढ़ स्थित उद्योग को चुना गया।


समाज को बड़ा संदेश

नशे की गिरफ्त से युवाओं को बचाने और समाज में नशा-मुक्त वातावरण स्थापित करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
“ऑपरेशन क्लीन” सिर्फ एक अभियान नहीं बल्कि युवा पीढ़ी को नशे के दानव से बचाने का संकल्प है। आज की इस कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि नशे के कारोबारियों के लिए जिले की धरती अब सुरक्षित नहीं रही।


यह अभियान न केवल पुलिस की सख्ती का परिचायक है बल्कि समाज को भी यह संदेश देता है कि नशे के खिलाफ लड़ाई तभी सफल होगी जब जनता भी पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाएगी।