देश के वीर सपूत राजेश पटेल की सड़क हादसे में दुखद शहादत, गांव में शोक की लहर

आजमगढ़: देश की सेवा में समर्पित सेना के वीर नायक राजेश पटेल (28 वर्ष) की एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में असमय मृत्यु हो गई। अहमदाबाद में तैनात राजेश अपने अधिकारी को लेने जा रहे थे, जब अचानक उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में उनके साथ मौजूद एक अन्य सिपाही घायल हो गया, जिसने होश में आने के बाद सेना के अधिकारियों को सूचना दी।
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के बक्शीपुर बघवार गांव निवासी राजेश पटेल 2017 में सेना में भर्ती हुए थे और अपने कर्तव्य का निष्ठा से पालन कर रहे थे। लेकिन उनकी असामयिक मृत्यु से परिवार और पूरे गांव में मातम छा गया है।
शहीद के परिवार में पसरा मातम, गांव में उमड़ा सैलाब
सात भाइयों में सबसे छोटे राजेश पटेल का घर अब ग़मगीन माहौल में डूबा हुआ है। माता चनवती देवी और पत्नी कविता का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी बहन राधिका का भी विवाह हो चुका है, जबकि चार बड़े भाई नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं।
परिवारजनों के अनुसार, राजेश की शादी वर्ष 2021 में कविता से हुई थी, लेकिन नियति ने उनकी खुशियों को छीन लिया। शहीद की अंतिम विदाई सोमवार को उनके पैतृक गांव में की जाएगी, जहां पूरा गांव अपने वीर सपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़ेगा।
देश के लिए समर्पित नायक, जो अमर रहेंगे!
सेना की ओर से शहीद राजेश पटेल के पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ उनके परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है। उनकी अंतिम यात्रा में जिले के अधिकारी, सेना के जवान और हजारों ग्रामीण उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।
यह केवल एक मौत नहीं, बल्कि एक परिवार के सपनों का अंत और एक गांव के गर्व का दुःखद पतन है। परंतु राजेश पटेल जैसे वीर जवान कभी मरते नहीं, वे अपने कर्तव्य, साहस और बलिदान से अमर हो जाते हैं!
"जय हिंद! वीर सैनिक को शत-शत नमन!"