गैंगस्टर अमरजीत चौहान पर बड़ी कार्रवाई: प्रशासन ने एक करोड़ की संपत्ति कुर्क की, अपराध जगत में मचा हड़कंप

गैंगस्टर अमरजीत चौहान पर बड़ी कार्रवाई: प्रशासन ने एक करोड़ की संपत्ति कुर्क की, अपराध जगत में मचा हड़कंप

गोरखपुर | जिले में अपराध के खिलाफ चल रही सख्त कार्रवाई के तहत पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर अमरजीत चौहान की करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति को कुर्क कर जब्त कर लिया। इस कार्रवाई से अपराध जगत में हड़कंप मच गया है।

अपराध पर करारा वार, गैंगस्टर की काली कमाई जब्त
जिलाधिकारी कृष्ण करूणेश और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देशन में एसपी साउथ जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई अंजाम दी गई। थाना बांसगांव क्षेत्र के माल्हनपार चौकी के ग्राम बढ़ैपुरवां में स्थित इस संपत्ति को जब्त किया गया। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर अमरजीत चौहान ने अपनी पत्नी रम्भा देवी के नाम पर यह जमीन खरीदकर उस पर तीन मंजिला पक्का मकान, दुकान और एक शॉपिंग मॉल (रविता टावर किंग ब्रांड) का निर्माण कराया था।

कुर्की आदेश और प्रशासन की सख्ती
जिलाधिकारी ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत यह संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया, जिसके तहत तहसीलदार खजनी नरेन्द्र कुमार को प्रशासक नियुक्त किया गया है। मौके पर नायब तहसीलदार हरीश यादव, सीओ खजनी उदय प्रताप सिंह, सीओ बांसगांव दरवेश कुमार, थानाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह, एसआई धर्मवीर सिंह समेत पुलिस बल मौजूद रहा और संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया पूरी की गई।

अमरजीत चौहान पर गंभीर आपराधिक मुकदमे
गैंगस्टर अमरजीत चौहान के खिलाफ षड्यंत्र, धोखाधड़ी, जालसाजी, छल-कपट और फर्जी दस्तावेजों से संपत्ति अर्जित करने के कई संगीन मामले दर्ज हैं। उस पर खजनी थाने में मुकदमा अपराध संख्या 316/2023 में धारा 406, 419, 420, 120बी, 411, 489(ख), 489(ग) समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज है। इसके अलावा सहजनवां थाने में भी उसके खिलाफ मामला पंजीकृत है।

अपराधियों के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' नीति
एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी है। प्रशासन अपराधियों की अवैध संपत्ति को कुर्क कर उनके नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटा है। इस कार्रवाई से अन्य अपराधियों और गैंगस्टरों में दहशत फैल गई है।

???? अवैध कमाई से खड़ी की गई संपत्तियों पर चलेगा प्रशासन का डंडा!
???? गैंगस्टर पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई जारी!
???? गोरखपुर में अपराध मुक्त माहौल बनाने की दिशा में बड़ा कदम!

इस कार्रवाई ने यह साबित कर दिया है कि अपराध की दुनिया में अब अवैध संपत्ति और काले धंधों की कोई जगह नहीं। प्रशासन की यह सख्ती आने वाले दिनों में और भी गैंगस्टरों और अपराधियों के गिरेबान तक पहुंचेगी