गोला से लापता दो नाबालिग बहनें — स्कूल जाने के बहाने घर से निकलीं, अब तक लापता; पुलिस ने अज्ञात पर दर्ज किया मुकदमा, जांच तेज़

गोला से लापता दो नाबालिग बहनें — स्कूल जाने के बहाने घर से निकलीं, अब तक लापता; पुलिस ने अज्ञात पर दर्ज किया मुकदमा, जांच तेज़

  • क्राइम रिपोर्टर नरसिंह यादव, गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)।

गोरखपुर ज़िले के गोला थाना क्षेत्र से दो नाबालिग बहनों के अचानक लापता होने से इलाके में हड़कंप मच गया है। दोनों छात्राएँ शनिवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने जब खोजबीन की तो कहीं से भी कोई सुराग नहीं मिला। पीड़िता की मां ने आशंका जताई है कि किसी ने दोनों बेटियों को बहला-फुसलाकर भगा लिया है।


स्कूल के बहाने निकलीं, फिर नहीं लौटीं घर

सूत्रों के अनुसार, उपनगर गोला की रहने वाली ये दोनों बहनें अलग-अलग विद्यालयों में पढ़ती हैं — एक कक्षा 10वीं और दूसरी कक्षा 11वीं की छात्रा है। दोनों की उम्र क्रमशः 16 और 17 वर्ष बताई जा रही है। शनिवार की सुबह वे रोज़ की तरह स्कूल के लिए निकलीं, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटीं। जब परिवार को चिंता हुई तो परिजन स्वयं स्कूल पहुँचे — वहाँ पहुँचकर देखा कि स्कूल पहले ही बंद हो चुका था।


थाने में दी तहरीर, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

लड़कियों का कहीं कोई सुराग न मिलने पर परिवार ने रिश्तेदारों और परिचितों से संपर्क किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। थक-हारकर परिवार देर रात गोला थाने पहुँचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


पुलिस जांच में जुटी, कोतवाल ने दी जानकारी

इस संबंध में कोतवाल राहुल शुक्ल ने बताया कि,

“शनिवार देर रात ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस दोनों नाबालिगों की तलाश में टीम बनाकर जुट गई है। जो भी व्यक्ति इस घटना में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन की जांच शुरू कर दी है ताकि दोनों लड़कियों के मूवमेंट का कोई सुराग मिल सके।


इलाके में फैली चिंता और अफवाहें

घटना की खबर जैसे ही फैली, स्थानीय लोगों में दहशत और चिंता का माहौल बन गया। कई लोग अपने बच्चों को लेकर सतर्क दिखाई दिए। पड़ोसियों का कहना है कि दोनों बहनें शांत और पढ़ाई में होशियार थीं, उनका किसी से कोई विवाद नहीं था। ऐसे में परिजन अब हर पल यही उम्मीद लगाए बैठे हैं कि दोनों सुरक्षित मिल जाएं।


“दो मासूमों की खोज में दौड़ रही है पुलिस”

गोला थाना पुलिस अब तकनीकी और मानवीय दोनों पहलुओं से जांच में जुटी है। मोबाइल सर्विलांस, संभावित स्थानों पर दबिश और ग्रामीण इलाकों में तलाशी जारी है। परिजन बेसब्री से अपनी बेटियों की खबर का इंतजार कर रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अगर दोनों छात्राओं को कहीं देखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दे।