आयुर्वेद की ओर एक नया कदम – न्यू जीवन आयुर्वेदिक उपचार केन्द्र का शुभारंभ

जिला संवाददाता चंद्र प्रकाश मौर्य की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश
गोरखपुर। आज के बदलते समय में जहां लोग आधुनिक चिकित्सा पद्धति पर निर्भर हैं, वहीं आयुर्वेद का महत्व भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी दिशा में गोरखपुर के बड़हलगंज क्षेत्र के बाछेड़ी में न्यू जीवन आयुर्वेदिक उपचार केन्द्र का शुभारंभ किया गया है। इस केन्द्र का संचालन डॉ. हरिकेश कुमार (DNYS, CMS & ED – आयुर्वेद व रोग थैरेपी) द्वारा किया जा रहा है।
उपचार केन्द्र का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित, किफायती
और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। यहां मरीजों को विभिन्न रोगों के लिए आयुर्वेदिक उपचार प्रदान किए जा रहे हैं। इनमें गठिया, सायटिका, यूरिक एसिड, थायराइड, कमर दर्द, पेट संबंधी बीमारियाँ, किडनी और पथरी की समस्या, बवासीर, श्वास और फेफड़े से जुड़ी बीमारियाँ शामिल हैं। साथ ही बाल झड़ना, सिरदर्द, कब्ज, मोटापा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और नसों से जुड़ी बीमारियों का भी सफल इलाज आयुर्वेद पद्धति से किया जा रहा है।
विशेष बात यह है कि केन्द्र पर आमजन के लिए कई निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। इनमें शुगर टेस्ट, बी.पी., वजन जाँच तथा फुल बॉडी एनालाइजर हेल्थ चेकअप शामिल हैं। इन सेवाओं का लाभ लेकर मरीज अपने स्वास्थ्य की सही स्थिति जान सकते हैं और उचित परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।
क्लिनिक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है, ताकि अधिक से अधिक लोग सुविधाओं का लाभ उठा सकें। यह केन्द्र बाछेड़ी, हनुमान मंदिर के सामने, बड़हलगंज, गोरखपुर में स्थित है। संपर्क हेतु मोबाइल नंबर 8115181065 और 9454037953 जारी किए गए हैं।
डॉ. हरिकेश कुमार का कहना है कि केन्द्र का मुख्य लक्ष्य है – “करें योग, रहें निरोग”। आयुर्वेद की सहायता से न केवल रोगों का उपचार किया जा सकता है, बल्कि लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित भी किया जा सकता है।
इस नये केन्द्र के शुभारंभ से क्षेत्रवासियों को आयुर्वेदिक चिकित्सा की नई उम्मीद मिली है और माना जा रहा है कि इससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा।