जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने चकबंदी विभाग की समीक्षा बैठक में दिए कड़े निर्देश

- आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता, मनोज कुमार
आजमगढ़, 30 सितम्बर 2025
आजमगढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित चकबंदी विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सख्त हिदायतें दी गईं। उन्होंने कहा कि धारा 52 के प्रकाशन के बाद कब्जा परिवर्तन शत-प्रतिशत कराया जाए, अन्यथा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कोर्ट में नियमित उपस्थिति अनिवार्य
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सभी चकबंदी अधिकारी नियमित रूप से कोर्ट में बैठें और लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कोर्ट केस के निस्तारण में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर फूलपुर के अखिलेश पांडेय, सठियाँव के अनुज सक्सेना, जहानागंज के मनोज कुमार पांडेय और संजय कुमार सिंह से स्पष्टीकरण मांगा है तथा उसकी प्रति चकबंदी आयुक्त को भेजने के निर्देश दिए।
आईजीआरएस मामलों पर शून्य डिफॉल्टर की हिदायत
जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस पर लंबित किसी भी प्रकरण को डिफॉल्टर न होने दिया जाए। सभी अधिकारियों को शिकायतकर्ताओं से बात कर गुणवत्तायुक्त और संतोषजनक निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि आदेश जारी होने के बाद तीन दिन के भीतर उसकी सूचना पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा।
जिम्मेदारी और जवाबदेही
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की नीतियों के अनुरूप चकबंदी की कार्रवाई समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से होनी चाहिए। उन्होंने क्षेत्रीय भ्रमण कर लोगों की शिकायतों को गंभीरता से सुनने और उनका समाधान करने की भी बात कही।
बैठक में जिलाधिकारी की सख्त चेतावनी से स्पष्ट हो गया है कि चकबंदी विभाग में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब अधिकारियों को हर हाल में पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ काम करना होगा ताकि आमजन को राहत मिल सके।